नेरवा तहसील की ग्राम पंचायत कुताह में भूस्खलन की चपेट में आया एक गरीब परिवार का घर, खुले आसमान के नीचे आया परिवार
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश से यहां पर काफी नुकसान भी हो रहा है। इसी कड़ी में नेरवा तहसील की ग्राम पंचायत कुताह में भी भूस्खलन होने से एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। दरअसल भारी बारिश के कारण कुताह में भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में एक घर आ गया, भूस्खलन की चपेट में आने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है, वहीं मकान के मालिक ने मेहनत मजदूरी करके एक साल पहले ही अभी यह मकान बनाया था।
कडी मेहनत से तैयार किया गया मकान एक ही क्षण में भूस्खलन की चपेट में आने से तबाह हो गया। यह घटना रात के समय की है जब उक्त व्यक्ति की पत्नी व बेटी घर में सो रही थी, तभी अचानक से घर के एक छोर पर भूस्खलन होने से मलवा गिरा, जिसकी आवाज सुन व्यक्ति की पत्नी व बेटे बाहर निकल आए।
बाहर आते ही देखा तो मकान धीरे- धीरे भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति अपने बेटे के साथ मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था। सेब सीजन शुरु हो गया है, जिसके चलते वह सेब सीजन में मजदूरी करने गया हुआ था। घर में सिर्फ व्यक्ति की पत्नी व बेटी ही मौजूद थी।
गरीमियत यह रही कि वह महिला और बेटी समय रहते घर से बाहर निकल गए, वरना कुछ भी हो सकता था। यह परिवार अभी पड़ोसी के घर में शरण ले रहा है, और खुले आसमान के नीचे तिरपाल के जरिए खाना बना रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पटवारी द्वारा मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया गया, व नियमानुसार राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।