जिला मंडी के बल्ह हलके में बरसात की पहली बारिश ने खोली प्रशासनिक तैयारियों की पोल
हिमाचल। बरसाती सीजन शुरु हो चुका है, बारिश होने से एक ओर जहां लोगों ने गर्मी से राहत भरी सांस ली है, तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ी है। बात अगर मंडी जिले के बल्ह हलके की करें तो यहां पर बरसात की पहली बारिश ने ही प्रशासन की सभी तैयारियों की ढंग से पोल खोल कर रख दी है। बल्ह हलके में लगभग 200 बीघा भूमि बीती देर रात की बारिश से जलमग्न हो गई है।
खेतों में पानी घुसने से टमाटर व अन्य सब्जियों को भारी नुकसान
कई घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान हो गया है, वहीं बहुत से घर तो गिरने की कगार पर भी आ गए है। दरअसल यहां पर हो रहे फोरलेन निर्माण के कारण नालियां बंद हो गई है, जिसके कारण बारिश का सारा पानी लोगों के खेतों से लेकर घरों तक में घुस गया है। खेतों में पानी घुसने से टमाटर व अन्य सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं घरों में पानी घुसने से सारा सामान अस्त- व्यस्त हो रखा है। लोगों को कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने दी मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग डडौर चौक पर चक्का जाम करने की धमकी
बल्ह हलके के लोगों द्वारा पानी निकासी की सही ढंग से व्यवस्था न होने के कारण मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग डडौर चौक पर चक्का जाम करने की धमकी दी गई है। नौलखा से डडौर तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, वैसे तो काम पूरा हो चुका है, लेकिन पानी निकासी के लिए नालियों पर पूरा कार्य नहीं किया गया है, जिसके चलते बारिश होने से सारा पानी खेतों व घरों में घुस गया। डडौर चौक से कुछ दूरी तक नालियां पूरी तरह से टूटी- फूटी हुई है।
अधिकारियों को दिए गए पानी निकासी के लिए व्यवस्था करने के निर्देश
जलभराव होने से फोरलेन के किनारे बिजली बोर्ड का सब स्टेशन भी डूबने की कगार पर पहुंच गया है, पानी ट्रांसफार्मर के स्विच तक पहुंचने वाला ही है। कभी भी यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता है। सभी को सावधान रहने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी द्वारा बताया गया कि एनएचएआइ के अधिकारियों को डडौर में पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए है। यदि इसके बाद भी यहां पर कोई सुधार नहीं किया गया तो फिर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।