कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवां दिन भारत के लिए काफी अहम, बैडमिंटन व टेबल टेनिस टीम खेलेगी फाइनल मैच
कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवा दिन है, वहीं आज पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से पदक की पूरी उम्मीद है। आज भी वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। बैडमिंटन व टेबल टेनिस टीम आज फाइनल मैच खेलेगी। भारत ने अभी तक कुल नौ पदक जीत लिए है, जिसमें से सात पदक वेटलिफ्टिंग से ही आए है। मैच के चौथे दिन भी कई खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का किया है। आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है।
आज पुरुष टेबल टेनिस टीम व मिश्रित बैडमिंटन टीम फाइनल मैच खेलेगी, दोनों का पदक पक्का माना जा रहा है। हालांकि पदक स्वर्ण मिलता है, या रजत इसका फैसला मैच के बाद ही होगा। पूनम यादव और विकास ठाकुर से पदक की पूरी उम्मीद है। आज मैच के पांचवे दिन भारत पहले तैराकी, फिर कलात्मक जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, लॉन बॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन का मैच खेलेगा।
सभी की नजरे आज मैच पर टिकी हुई है, वहीं बीते दिन के मैच की बात करें तो बीते दिन भारत ने तीन पदक अपने नाम किए है। पहले जूडो में सुशीला देवी ने रजत जीतकर भारत के नाम पदक किया, फिर इसके बाद जूड़ों में ही पुरुष टीम से विजय यादव ने कांस्य पदक जीता। तीसरे पर वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारत के नाम तीन स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य हो चुके है।