भपराल-बड़ोग सड़क की हालत खस्ता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने किया सरकार का घेराव

Spread the love

हिमाचल। उपतहसील भराड़ी के तहत भपराल-बड़ोग में सड़क की हालात दिन- प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, कुछ समय पहले ही भपराल-बड़ोग मार्ग में सीमेंट युक्त सड़क का निर्माण कार्य किया गया था, जिसके बाद सभी ग्रामीणों में खुशी देखी गई थी, लेकिन यह खुशी चंद महीनों में ही खत्म हो गई। सड़क की हालात अब इतनी बदतर हो चुकी है, कि वाहन तो दूर की बात यहां पर इंसानों के चलने के लिए भी ठीक से सड़क नहीं रह गई। सड़क को देखकर अब ऐसा लगता है, मानों यह सड़क अब कितनी वर्ष पुरानी हो चुकी होगी।

ठेकेदार पर सवालिया निशाना

सड़क के नव निर्माण का कहीं पता ही नहीं चलता। भपराल-बड़ोग में सड़क की बिगड़ती हालात को देखते हुए भपराल सलाओं ब्लाक समिति सदस्य व घुमारवीं युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग का घेराव किया है। राहुल ठाकुर द्वारा कहा गया कि जिस ठेकेदार को विभाग ने कार्य सौंपा था, उस ठेकेदार पर अब सवालिया निशाना लगाना तो बनता है, कि आखिर इतने कम समय में सड़क की हालत ऐसी होने की क्या वजह है, और क्यों सड़क के हालत ऐसे हुई।

विकास के नाम मारी जा रही डींगे

राहुल ठाकुर के साथ स्थानीय निवासियों ने भी ठेकेदार से लेकर सरकार का घेराव करते हुए कहा कि सरकार अपने भाषणों में विकास की डींगे मारते हुए नहीं थकती, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है। विकास के नाम पर करवाए जा रहे कार्यों में ऐसा घोटाला हो रहा है। सड़क बने हुए अभी कुछ समय ही हुआ है, और सड़क को देख ऐसा लग रहा है, जैसे न जानें यहां पर कितना पुराना सड़क निर्माण हो रखा है।

हालत में सुधार न होने पर किया जाएगा विरोध

सड़कों पर जगह- जगह गंढ़े बने हुए है। सड़क में बिछा हुआ निर्माण कार्य पूरी तरह से तहस- नहस हो चुका है। राहुल ठाकुर ने आगे कहा कि यदि हालत ऐसे ही रहे तो इसके विरुद्ध संघर्ष शुरू किया जाएगा। मामले को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। सड़क का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया गया है, और ऐसे हालातों को देख सुविधा तो दूर की बात इससे तो ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *