हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर केंद्र सरकार ने दिखाई सख्ती, कहा- कोरोना नियंत्रण को लेकर उठाए जाए कदम
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, आए दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जून माह में जहां प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा 25 से 30 के बीच में था, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 100 पार पहुंच गया है। प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ ही रहा है, बढ़ते संक्रमण को देख अब केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है।
बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना मामलों की समीक्षा भी की।
इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाने की जरुरत है। संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ ही रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना टेस्टिंग के साथ ही सतर्कता डोज की गति बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सैंपलिंग की जाए।
अस्पताल पहुंचने वाले बुखार, जुखाम आदि के मरीजों का पहले कोरोना टेस्ट किया जाए। संक्रमण से बचने का एक मात्र रास्ता टेस्टिंग ही है, टेस्ट के माध्यम से संक्रमितों की पुष्टि की जाएगी, जिससे इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण आए दिन मुसीबतों का पहाड़ लेकर आ रहा है, हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।