जिला कुल्लू के पुलिस चौकी लुहरी में तैनात पुलिसकर्मी पर कार चालक ने जड़ा थप्पड़, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश के जिला कुल्लू की पुलिस चौकी लुहरी में तैनात पुलिस कर्मी जिया लाल पर एक कार चालक ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद से पूरे पुलिस थाने से लेकर आसपास में हड़कंप मचा हुआ है, कि आखिर कोई बिना बात के ऐसे कैसे पुलिसकर्मी पर हाथ उठा सकता है। दरअसल आनी खंड के दलाश में मेला लगा हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे। लोगों की भीड़ को देख सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान जवान जिया लाल भी यहां पर ड्यूटी पर तैनात थे।
रात को कार्यक्रम के खत्म होने के बाद पुलिस जवान भी अपने घर चले गए, इस पर अब देर रात को पुलिस स्टेशन में फोन जाता है, कि मेले वाले क्षेत्र में कुछ व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे है। इनके झगड़े से सभी परेशान हो रखे है, जिसे सुन मौके पर पुलिस जवान जिया लाल और योगराज मेला स्थल पहुंचे।
यहां पर दो गुटों के बीच आपस में काफी विवाद चल रहा था, मौके पर पहुंचे जवान जिया लाल और योगराज ने दोनों पक्षों को शांत कराना चाहा, लेकिन तभी एचपी-35-3050 कार चालक ने जवान जिया लाल पर थप्पड़ मार दिया। मामले की सूचना लुहरी चौकी को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करना शुरु कर दिया है।