आठ महीने पहले लापता हुए उत्तराखंड के ट्रैकर का मिला किन्नौर के छितकुल ट्रैक से शव
हिमचाल। प्रदेश के जिला किन्नौर के छितकुल इलाकें करीब आठ महीने पहले लापता हुए ट्रैकर का शव मिला है। जिसकी पहचान ज्ञान चंद्र राणा पुत्र जेवर सिंह, गांव ओसला, डाकघर गंगगढ़, तहसील मोरी, जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के तौर पर हुई है। इसके अलावा पिछले एक हप्ते पहले इसी क्षेत्र में लापता हुए बंगाल के एक ट्रैकर का शव पाया गया था।
डिप्टी कमांडेंट आइटीबीपी विनय शर्मा ने पुलिस थाना को यह जानकारी दी थी कि एक भेड़ पालक के ने बताया था कि नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद फिर आइटीबीपी के जवानों को शव को खन्ना दुमती कैंप तक पहुंचाया।
उसके बाद थाना सांगला पुलिस से टीम आइटीबीपी के कैंप में पहुंची और शव की पहचान मृतक के भाई श्रीचंद के द्वारा की गई।मृतक का भाई कई दिनों पहले भी यहां पहुंचा था क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि एक हप्ते पहले बंगाल के पर्यटक का शव भी बरामद किया गया था क्योंकि उसका भाई भी बंगाल के ट्रैकर के साथ ही ट्रैकिंग कर रहा था। एसडीपीओ भावानगर राजू ने कहा कि शव को अब परिजनों को सौप दिया गया है।