मौसी के घर धान लगाने आया 39 वर्षीय व्यक्ति का लदबाड़ा के कूहल में मिला शव
हिमाचल। प्रदेश के कांगड़ा जिले के लदबाड़ा में मौसी के घर पर खेतों में धान लगाने आए व्यक्ति का भोगल कूहल में मिला शव। बताया जा रहा है कि 39 वर्षीय संजय कुमार निवासी अंबाड़ी से अपनी भाभी के साथ लदबाड़ा में मौसी के घर पर खेतों में धाने रोपाई करने के लिए आया था। बीते दिन की शाम के करीब छह बजे वह किसी काम से गया था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा।
जिसके बाद संजय के वापस न लौटने से परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की तो फिर कुछ भी पता न चलने के बाद उन्होनें शाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो संजय का शव मोगल कूहल में पड़ा हुआ मिला। थाना के प्रभारी अश्वनी कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लकर धर्मशाला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले के खिलाफ जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।