गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के युवकों के शव परिजनों को सौंपे गए, लाडलों को देख परिजनों का रो- रोकर बुरे हाल
हिमाचल। प्रदेश के ऊना जिला में गोबिंद सागर झील में डूबे पंजाब के युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, अपने लाडलों के शव को देख परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। परिजनों की इस तरह की हालत को देख हर किसी की आंखे नम हो रखी है। युवकों के शव को परिजनों को सौंपने से पहले ही ऊना के शव गृह के बाहर से ही परिजनों की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी।
जब तक शव परिजनों को नहीं सौंपे गए तब तक अपने लाड़लों को देखने के लिए परिजन रोते- बिलखते रहे। सभी युवकों के शव को सात एंबुलेंस के माध्यम से पैतृक गांव भेजा गया, वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा सातों मृतकों के परिजनों को 25- 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
परिवार से लेकर आसपास सभी जगह युवकों की मौत से मातम छाया हुआ है। मां के आंख के तारे क्या तो मंदिर में दर्शन करने गए थे, और क्या ही उनके साथ हो गया, सभी लोग यही सोच कर उनकी याद में आंसू बहा रहे है।