सूर्यकुमार यादव के नाम रहा हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया का मैच
एशिया कप 2022 का मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने फिर से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने नाम जीत दर्ज की। हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा, वहीं टीम को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अहम भूमिका रही। टीम इंडिया ने हांगकांग पर 40 रनों से जीत दर्ज की। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने मैच में चार चांद लगा दिए थे, मैच देखने पहुंचे दर्शनों ने जमकर मैच का आनंद लिया। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 192 रनों का कर दिया।
मैदान के चारों तरफ सूर्य के छक्के लगे, जिसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 192 रन तक पहुंच गया। अब टीम ने हांगकांग के सामने 193 रनों का लक्ष्य रख दिया, लेकिन हांगकांग की टीम 152 रनों पर ही लुढ़क गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हांगकांग को 152 पर ही ढेर कर दिया। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और 26 गेंद खेलकर नाबाद 68 रनों की शानदार पारी खेली। 68 रनों में सूर्या ने 6 चौके लगाए, और 6 छक्के भी।
सूर्या की शानदार पारी के बदौलत ही हांगकांग के सामने टीम इंडिया 193 रनों का लक्ष्य रख पाई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्या की बल्लेबाजी ने आज मैच का माहौल ही कुछ और कर दिया, सूर्या की तारीफ में जितने भी शब्द कहें जाए, सभी कम पड़ रहे है।