धर्मशाला के न्यायिक परिसर में लगाई गई मीठे फल व पानी की छबील, कोर्ट पहुंचे लोगों ने भी उठाया लुप्त

Spread the love

हिमाचल। धर्मशाला के न्यायिक परिसर में हर साल मीठे पानी की छबील लगाई जाती है, मीठे पानी के साथ ही फल तथा आइसक्रीम का वितरण भी यहां पर किया जाता है। दरअसल प्रदेश में तपती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, वहीं पर्यटकों की भारी संख्या भी मैदानों से पहाड़ों की ओर उमड़ रही है, जिस देख प्रदेश के कई इलाकों में मीठे पानी व फलों की छबील लगाई जा रही है, इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। दूर- दराज के क्षेत्रों से सफर कर रहे लोगों को इस मुहिम का अच्छा फायदा मिल रहा है।

 मीठे पानी के साथ ठंडी आइसक्रीम का भी उठाया लुप्त 

इसी के तहत धर्मशाला के न्यायिक परिसर में भी इस तरह की मुहिम अपनाई गई। मीठे पानी और ताजा फलों के साथ ही लोगों ने ठंडी- ठंडी आइसक्रीम का लुप्त भी उठाया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा, गौरव पठानिया, सुरेंद्र कौंडल, संजय कालिया, विरेंद्र शर्मा, विजय मेहरा, ऋतु, सुषमा, मोनिका, दिशा गुप्ता व विकास द्वारा बताया गया कि न्यायिक परिसर में गर्मियों के समय हर साल यह छबीले लगाए जाते है। न्यायिक परिसर में लगे छबीले में वकील व कोर्ट में आपने मामलों की सुनवाई के लिए पहुंचे लोगों ने भी मीठे पानी व फलों का आनंद लिया।

विभिन्न संस्थाओं की ओर से जगह- जगह पर लगाए जा रहे छबीले

इस तपती गर्मी में इस तरह की पहल कई जगहों पर की जा रही है, कहीं- कहीं तो ठंडे पानी के साथ हलवा- पूरी भी वितरित की जा रही है, साथ ही ताजा फलों का वितरण भी किया जा रहा है। विभिन्न संस्थाएं इन कार्यों के लिए आगे बढ़ रही है। गर्मी इस समय अपने चरम पर पहुंची हुई है, लोगों का गर्मी से हाल बुरा चल रहा है, दिन के समय तो तापमान इतना बढ़ रखा है, कि घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *