कारगिल दिवस पर हमीरपुर में किया गया राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन, सीएम ने की शहीद पार्क बनाने की घोषणा
हिमाचल। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी लोग कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है, वहीं हमीरपुर में इस अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, सीएम ने सबसे पहले हमीरपुर पहुंचकर परम बलिदानियों को याद किया, और उसके बाद शहीद मृदुल समेत अन्य 52 परम बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।
70 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा शहीद पार्क
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद स्मारक जाकर परम बलिदानी मृदुल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने हमीरपुर में शहीद पार्क बनाने की घोषणा की, और कहा कि यह पार्क 70 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। शहीद मृदुल स्मारक के पास ही इस पार्क का निर्माण किया जाएगा।
सीएम ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
सीएम ने आगे कहा कि आज सम्पूर्ण देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है, कारगिल पर आज से 22 वर्ष पहले ठीक इसी तारीख पर हमारे जवानों ने विजय प्राप्त की थी। ऑपरेशन विजय से सैनिकों ने यह जीत हासिल की थी। सीएम ने कारगिल में शहीद हुए 527 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, व हिमाचल के शहीद हुए 52 जवानों को भी श्रद्धांजलि दी, और कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उनके इस परम बलिदान को देश कभी भूला नहीं सकता, साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा शहीदों का सम्मान करती है। शहीद हुए जवानों के परिवार को सरकार हर संभव सुविधाएं प्रदान कराती है।