24 जून को कुल्लू में किया जाएगा राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के कुल्लु जिले में 24 जून को राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में पांच आधारों पर युवाओं को रोजगार का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए अबतक रोजगार विभाग के पास 35 से ज्यादा कंपनिया आ गई है। आयोजित होने वाले मेले को लेकर रोजगार अधिकारी मनोरमा ने बताया कि ढ़ालपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कि निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के को लेकर प्रयत्न किया जा रहा है। विभाग की तरफ से हिमाचल श्रम एवं रोजगार विभाग में प्रदेस के बेरोजगार युवाओं को सभी जिलों में टाइम-टाइम पर रोजगार मेले आयोजित किए जाते हैं।

24 जून को विभाग की तरफ से कुल्लू जिले के ढ़ालपुर मैदान में रोजगार मेला लगेगा, इसमें ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विभाग की अधिकारी मनोरमा ने कहा कि 24 जून को मेला सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिनमें कि निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के द्वारा उनकी मांग के अनुसार अच्छे बुरे आईआईटी पास डिप्लोमा होल्डर या फिर सामान्य स्नातक आवेदकों को ही रोजगार मिल सकेगा। मनोरमा ने कहा कि प्रदेस के सभी बेरोजगार युवाओं से निवेदन है कि वह लोग मेले में जरुर आएं, और मौके पर रोजगार को पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *