आठ जून को मंडी जिले में होगा राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह

Spread the love

हिमाचल। मंडी जिले में आठ जून को राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया गया है, यह कार्यक्रम मंडी जिले के पड्डल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिले में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, नगर निगम पार्षद, शिक्षा विभाग मंडी के उच्च और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जैसे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम जयराम ठाकुर करेंगे लैपटॉप वितरित

आठ जून को मंडी जिले के पड्डल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यस्तरीय समारोह में मंडी जिले, और आसपास के जिलों में सीएम जयराम ठाकुर लैपटॉप वितरित करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर के लाभार्थी बच्चे, शिक्षाविद व अभिभावक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रदेश में पिछले दो सालों से कोरोना महामारी का संकट छाया रहा है, जिसके चलते यहां किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन अब हालातों में काफी सुधार को देखते हुए मंडी जिले में आठ जून को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद व लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

20 हजार बच्चों को वितरित किए जाएंगे लैपटॉप

सीएम जयराम ठाकुर प्रदेशभर के 20 हजार बच्चों को लैपटॉप वितरित करेंगे। लैपटॉप वितरित करने का सरकार का मकसद सिर्फ इतना है कि जहां कोरोना के चलते बीते दो वर्षो से बच्चे अपनी पढ़ाई को ठीक से नहीं कर पाए, वहीं अब लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते है। शिक्षा मंत्री द्वारा समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ मंडी जिले के पड्डल मैदान का जायजा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *