बांग्लादेश की टीम के खिलाफ श्रीलंका ने रचा इतिहास, दो विकेट से मैच जीतकर सुपर चार में बनाई जगह
एशिया कप 2022 में ग्रुप बी का मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दो विकेट से मैच जीता, साथ ही सुपर चार में भी जगह बना ली। बांग्लादेश की हार के बाद टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तो वहीं श्रीलंकी की टीम ने मैच जीतते हुए सुपर चार में जगह बनाई, और अपनी जीत का जश्न नागिन डांस करते हुए मनाया। श्रीलंका की टीम को अपनी जीत का जश्न नागिन डांस पर मनाते हुए देख सभी दर्शकों को उन पुराने मैचों की याद आ गई, जब बांग्लादेश ने पुराने मैचों में जीत हासिल करते हुए अपनी जीत का जश्न नागिन डांस से मनाया था।
नागिन डांस कर मनाया जीत का जश्न
यह बात 2018 की है, जब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था, और बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत हासिल कर श्रीलंका को मेजबान से बाहर कर दिया था, साथ ही नागिन डांस करते हुए जीत का जश्न मनाया था, वहीं अब श्रीलंकाई टीम ने 2018 का बदला निकालते हुए नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच का मुकाबला बहुत ही रोचक था, इसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए, और श्रीलंका को 184 का लक्ष्य दिया। अब श्रीलंका के बल्लेबाज 184 रनों के लक्ष्य के साथ ही बल्लेबाजी में इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरे।
कुशल मेंडिस ने खेली शानदार 60 रनों की पारी
अब टीम का पहला विकेट 45 रन के स्कोर पर गिर गया, इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरता रहा, जिसके बाद श्रीलंका की हार दिखने लगी थी, लेकिन एकदम से टीम का पलड़ा भारी होते हुए कुशल मेंडिस ने मैदान में उतरकर 60 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। कुशल के साथ कप्तान शनाका ने 45 रनों की पारी से मैच को श्रीलंका की ओर ढालते हुए दो विकेट से मैच जीतकर अपने नाम शानदार जीत कर ली।