एशिया कप सुपर- 4 राउंड में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया, पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से भी मिली हार
एशिया कप सुपर-4 के राउंड में टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है, श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर अपने नाम एक शानदार जीत दर्ज की है। भारत को श्रीलंका से पहले पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया था, अब श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि टीम के पास अभी एक मौका है, यदि भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में अपने नाम जीत दर्ज करा देती है, तो टीम एशिया कप में टिक सकती है, लेकिन यदि टीम हार गई, तो भारतीय टीम को सीधा एशिया कप से बाहर होना पड़ेगा।
आज पाकिस्तान से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम
हालांकि इसका फैसला आज होने वाले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले पर टिका है, यदि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया, तब तो टीम इंडिया के पास मौका है, लेकिन यदि पाकिस्तान मुकाबला जीत गया तो भारत के साथ ही अफगानिस्तान को भी एशिया कप से बाहर का रास्ता देखना होगा। भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ मुकाबले में टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन 20 ओवर में बनाए, तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट गवाकर 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर दिया, और भारतीय टीम को छह विकेट से हराकर एक शानदार जीत हासिल कर ली।
रोहित शर्मा ने खेली 72 रनों की पारी
भारतीय टीम से रोहित शर्मा ने 72 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन रोहित की पारी भी टीम को जीता नहीं पाई, भारतीय टीम के सामने अब एशिया कप में जगह बनाने के लिए एक बड़ा लक्ष्य है। अब देखना य़ह है कि भारतीय टीम की किस्मत कैसे रंग दिखाती है।