हिमाचल प्रदेश की लाहुल घाटी में भारी बारिश के साथ शुरु हुई बर्फबारी
हिमाचल। प्रदेश में मौसम ने आज फिर अपनी करवट बदली है, प्रदेश के कई हिस्सों में बीती देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं लाहुल घाटी में तेज बारिश के साथ हिमपात शुरु हो गया है। तपती गर्मी के बीच लोगों को बारिश के साथ बर्फबारी भी राहत का अहसास दिला रही है। मनाली-लेह राजमार्ग से दारचा तक हिमपात के कारण यातायात में परेशानी हो रही है, वहीं दारचा से आगे बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पांगी सड़क पर बीते दिन भूस्खलन हुआ है, जिस कारण यहां पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है।
रोहतांग दर्रे समेत बारालाचा में हुआ हिमपात
प्रशासन द्वारा खराब मौसम के चलते लोगों को सचेत किया गया है कि अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करें, अन्यथा बेवजह घरों से बाहर न निकले। बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर भूस्खलन के मामले भी देखने को मिल रहे है। भूस्खलन में दुर्घटना होने का डर अधिक रहता है, जिसको देख प्रशासन ने सभी से अपील की है, कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। रोहतांग दर्रे समेत बारालाचा में भारी हिमपात हुआ है, जिस कारण यहां पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
बर्फबारी से मौसम हुआ ठंडा
बर्फबारी होने से मौसम काफी ठंडा हो चुका है, और पर्यटकों द्वारा मौसम का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रुख किया जा रहा है, भीषण गर्मी से परेशान पर्यटक राहत पाने के लिए प्रदेश के पर्यटक स्थलों का रुख करने के लिेए निकल गए है, लेकिन प्रशासन द्वारा खराब मौसम के चलते किसी को भी पहाड़ों का रुख नहीं करने दिया जा रहा है। पर्यटकों के मनपसंद स्थल रोहतांग में भी काफी बर्फबारी हुई है, लेकिन यहां पर भी आवाजाही पर रोक लगाई गई है। आने वाले दिनों में मौसम के रुख को देखते हुए यहां पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। फिलहाल सभी को सुरक्षित रहने के लिए पहाड़ो पर जाने से मना किया गया है।