हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर हिमपाल व निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार
हिमाचल। प्रदेश में आज मौसम विभाग द्वारा बारिश का एक बार पुन; अनुमान लगाया गया है, चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने के आसार बताए गए है, वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में कल भी मौसम के इसी तरह के रुख का अनुमान लगाया है। पश्चिमी विक्षोभ के 20 और 21 मई को ज्यादा सक्रिय होने का अनुमान भी लगाया गया है। मौसम विभाग ने लाहुल स्पीति को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में ओलावृष्टि के साथ 30 किलोमीटर की तेजी से आंधी चलने के आसार को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी व ओलावृष्टि होने से न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है, वहीं प्रदेश में मानसून के जल्दी आने की संभावना भी बताई जा रही है।
20 जून से पहले मानसून दे सकता है दस्तक
20 जून से पहले ही मानसून अपनी दस्तक दे सकता है साथ ही मानसूनी मौसम में तेज बारिश होने का अंदाजा भी लगाया जा रहा है। तेज गर्मी की लू से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है, वहीं तापमान में भी काफी गिरावट आई है, पर्यटक भी ऐसे मौसम का पूरा आनंद उठा रहे है, साथ ही पर्यटक इस सुहावने मौसम की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ले जा रहे है। पर्यटकों के आने से पर्यटन स्थलों के व्यपारियों के चेहरे पर भी साफ तौर से खुशी देखी जा रही है।
ओलावृष्टि से फलों को नुकसान
मौसम के रुख में बदलाव से गर्मी से राहत तो जरुर मिली है लेकिन किसानों के बगीचे से लेकर खेतों की फसलों पर ओलावृष्टि का भारी असर पड़ा है। बात प्रदेश की राजधानी शिमला की करें तो यहां सेब के बगीचों में काफी हद तक नुकसान हुआ है।