हिमाचल प्रदेश के तंगलंगला दर्रे समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, खुशी से झूम उठे पर्यटक
हिमाचल। प्रदेश में मौसम ने रुख बदलना शुरु कर दिया है, मनाली- लेह मार्ग पर तंगलंगला दर्रे समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। हिमपात के चलते पर्यटकों की खुशी का कहीं ठिकाना ही नहीं रहा, पर्यटकों ने बर्फ का जमकर आनंद उठाया, साथ ही हिमपात होने पर खुशी जाहिर की। हिमपात होने से पहाड़ी इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है। यहां पर हिमपात के बाद वाली पूरी ठंड महसूस की जा रही है। बर्फबारी का आनंद लेते हुए पर्यटकों ने कहा कि आज के हिमपात से सर्दियों का आगाज शुरु हो गया है। फिलहाल हिमपात गिरने से मार्ग अवरुद्ध नहीं हुआ है।
वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है, लेकिन प्रदेश में अब मानसून कमजोर पड़ने लग गया है, वहीं आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में छुटपुट वाली बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गई है। तंगलंगला दर्रे पर हुई बर्फबारी के चलते टैक्सी चालकों द्वारा बताय गया कि लेह जा रहे सैलानियों ने बर्फबारी का खूब आनंद लिया। अब प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने व बर्फबारी के चलते यहां पर पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरु हो जाएगी, जिससे कारोबारी का व्यपार फिर से पटरी पर लौट आएगा।