हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में एसआइटी टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से किया प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार
हिमाचल। प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में 187 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी पुलिस द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति की पहचान शैलेंद्र विक्रम सिंह निवासी सेकंड सी-79 सेक्टर दो, वैशाली गाजियाबाद से की गई है। आरोपी सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस 14/14 साइट 4, साहिबाबाद, इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद का मालिक है।
आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर शिमला लाया गया
इसी प्रिंटिंग प्रेस में मार्च में हुए पेपर लीक का पर्चा छपवाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर शिमला लाया गया है। शिमला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोपी को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है, कि आरोपी ने यह पेपर कहां- कहां और किस- किस को बेचा, साथ ही उसके साथ इस पूरे मामले में कौन- कौन जुड़ा हुआ है, कहीं कोई पुलिस अधिकारी तो उसके साथ मिला हुआ नहीं था, इन सभी बातों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी की प्रिंटिंग प्रेस की तलाशी में 12 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, 10 हार्डडिस्क और तीन सीसीटीवी कैमरे के मैमोरी कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज मिले है, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने सिर्फ हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर ही प्रिंट किया था, या फिर वह इसी तरह अन्य पेपरों को भी प्रिंट कर लीक करवाता है, सभी मामलों की तय तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।