श्रावण अष्टमी मेला आज से शुरु, शक्तिधामों में बढ़ी श्रद्धालुओं की आवाजाही
हिमाचल। श्रावण अष्टमी नवरात्र आज से शुरु हो गए है, शक्तिधामों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है, वहीं मौसम भी आज सुबह से ही साफ नजर आ रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को मंदिर का रुख करने में कोई समस्या नहीं हुई। जिला कांगड़ा के शक्तिधामों श्री ज्वालामुखी, श्री बज्रेश्वरी देवी और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में सुबह से ही पूजा- अर्चना के साथ ही मंदिरों में जय- जयकार की गूंज उठ रही है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए है, मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ ही पुलिस टीम की तैनाती की गई है। श्रावण अष्टमी नवरात्र पर तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है। भक्त बड़े ही प्रेम के साथ मंदिरों के दर्शन कर रहे है, और उसके बाद लंगर का आनंद भी ले रहे है।
लंगर में आलू, पूरी, खीर, हलवा आदि को परोसा जा रहे है, वहीं सफाई व्यवस्था के भी पूरे- पूरे इंतजाम यहां पर किए गए है। मंदिरों में भक्त दर्शन कर भक्ती में लीन होने के लिए कीर्तन आदि का प्रावधान भी किया गया है, महिलाएं मंदिरों में कीर्तन कर भक्ती में लीन हो रखी है। तमाम मंदिरों में अष्टमी नवरात्र के लिए सजावट की गई है। मंदिर फूलों से सजे हुए नजर आ रहे है।