शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ तेज किया अभियान, विशेष जांच के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस से मिला 4 किलोग्राम से ज्यादा चरम
हिमाचल। शिमला पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ कडे कदम उठाते हुए अलर्ट मोड़ पर आ रखी है, इसी के तहत शिमला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चेकिंग के माध्यम से नशे की खेप की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथों 4 किलोग्राम से भी ज्यादा चरम लगी है। यह चरम पुलिस को हरियाणा रोडवेज की बस से मिली है। दरअसल पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कि नशे को लेकर वाहन चेकिंग अभियान में जुटी हुई है। इसी के तहत सोलन से शिमला की ओर आई हरियाणा रोडवेज की बस में भी तारादेवी के पास ही पुलिस ने चेकिंग की।
पुलिस ने बस को चेकिंग के लिए रोका, और बस की तलाशी लेना शुरु किया, तभी बस की रैक पर पुलिस को एक बैग प्राप्त हुआ। पुलिस ने इस बैग को खोला तो इससे 4.097 किलोग्राम चरम बरामद की गई, इसके बारे में पुलिस ने बस में सवार सभी लोगों से पूछताछ की, लेकिन इस बैग के बारे में किसी को भी कुछ पता नहीं था। बस के चालक व परिचालक से भी पूछताछ की गई, लेकिन उनको भी बैग के बस में होने की कोई सूचना नहीं थी।
फिलहाल पुलिस द्वारा चरम को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि चरम के आरोपी को इस बात की भनक लग गई थी, कि पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते उसने बड़ी चालाकी से यह बैग बस की रैक में रख दिया। पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों की सूची बनाकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस एक ही सवाल के पीछे जुटी हुई है, कि आखिर यह बैग कौन बस में रख गया, व इस चरम को कहा से कहां पहुंचाया जा रहा था।