सिरमौर जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब पाबंदियां शुरु
हिमाचल। प्रदेश के सिरमौर जिला में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ ही रहे है, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने पाबंदियां लगाना शुरु कर दिया है। कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता सिर्फ पाबंदियां ही है, इसी के जरिए संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है, जिसे देख अब पाबंदियां लगनी शुरु हो गई है।
स्वास्थ्य संस्थानों में बिना मास्क के लोगों को उपचार नहीं मिल रहा है। मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है, अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को साफ तौर से निर्देश दिए गए है कि वह पहले मास्क पहनकर अंदर प्रवेश करें, इसके बाद ही उनका उचित इलाज किया जाएगा। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन व जिला पांवटा, राजगढ़, सराहां, ददाहू, शिलाई सहित कई स्वास्थ्य संस्थानों में बिना मास्क के इलाज नहीं किया जा रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि अस्पतालों में पहुंचने वाले खांसी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजों का पहले कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, वहीं ऑपरेशन करने पहुंचे मरीजों का भी पहले कोविड टेस्ट हो रहा है, उसके बाद ही इलाज शुरु किया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि जिले में कोविड़ के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिसे देख मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है, बिना मास्क के किसी का भी इलाज नहीं किया जा रहा है।
साथ ही लोगों से सतर्कता डोज लगाने को भी कहा जा रहा है। लोग भी सतर्कता डोज लगाने के लिए आगे आ रहे है, साथ ही सरकार द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है, कि वह बढ़- चढ़कर सतर्कता डोज लगाने के लिए आगे आए। 75 दिनों तक सरकार द्वारा निशुल्क सतर्कता डोज लगवाई जा रही है।