कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार को देख उनके बच्चों को भी मिली अपने पापा से मिलने की इजाजत
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 27 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हो रखे है, उनके जल्द ठीक होने के लिए उनके परिवार से लेकर चाहने वाले सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे है। इस बीच राजू के फैंस व परिवार के लिए एक अच्छी खबर उभर कर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है, कि राजू के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उनकी बीवी के साथ ही बच्चों को भी उनसे मिलने की परमिशन दे दी है। डॉक्टर से मिली परमिशन के बाद राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव अपने पापा से मिलने आईसीयू में पहुंची।
अपने पिता को इस तरह की हालत में देख बेटी काफी भावुक हो गई, और बोली, पापा आंखे खोलो, कब तक ऐसे ही लेटे रहोगे, यहां सब आपका इंतजार कर रहे है। यह सुनकर राजू की आंखों में हलचल देखने को मिली, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हालांकि राजू की सेहत में पहले से काफी सुधार देखा जा रहा है, उनके हाथ- पैर कभी- कभी हलचल कर रहे है, जिसे देख डॉक्टर उनके जल्द ही ठीक होने का अनुमान लगा रहे है।
राजू को अभी होश नहीं आया है, लेकिन जहां पहले डॉक्टरों ने राजू की बीवी को छोड़ बाकी सभी को राजू से मिलने से मना कर दिया था, तो वहीं अब उनकी सेहत थोड़ी ठीक देख राजू के बच्चों को भी डॉक्टरों ने उनसे मिलने की इजाजत दे दी है।