राज्य खाद्य आयोग के सचिव ने की आयोग के चेयरमैन की धुनाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हिमाचल। राज्य खाद्य आयोग के सचिव द्वारा आयोग के चेयरमैन की धुनाई कर दी गई, जिसके बाद चेयरमैन को काफी चोटें आ रखी है। दरअसल मामला 27 जून का है, लेकिन पुलिस के पास मामले की शिकायत अब दर्ज करवाई गई। पुलिस को दी गई शिकायत में रमेश चंद गंगोत्रा पुत्र जगत राम गांव भद्रकाली तहसील घानारी जिला ऊना द्वारा बताया गया कि वह राज्य खाद्य आयोग में चेयरमैन के पद पर कार्यरत है। 27 जून को वह अपने ऑफिस में बैठे थे, समय लगभग 11 बजे के आसपास का था, कि तभी राज्य खाद्य आयोग के सचिव केआर सैजल चेयरमैन के केबिन में आए, और अंदर आते ही उनके साथ मारपीट करने लग गए।
चेयरमैन के नाक, मुंह, होंठ पर लगी चोट
मारपीट के दौरान चेयरमैन के नाक, मुंह, होंठ से खून आने लग गया। खून आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल होने के कारण वह उस दिन शिकायत दर्ज नहीं कर पाए थे, अब हालात में सुधार को देखते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भी पूरे मामले को सुन एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की सूचना राज्य सचिवालय में आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, जिसके बाद अब सचिव केआर सैजल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।