हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ हुई सावन के दूसरे सोमवार की शुरुआत, शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
हिमाचल। प्रदेश में आज सुबह सावन माह के दूसरे सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई, प्रदेश में सुबह से ही झमाझम बादल बरस रहे है, वहीं लोगों की लंबी- लंबी लाइनें भी शिवमंदिरों में उमड़ रखी है। बारिश के साथ हुई सुबह की शुरुआत से ही मंदिरों में बम भोले की जय- जयकार हो रही है। बारिश में भी लोगों की लंबी कतारें मंदिरों में लगी हुई है, वहीं प्रदेश में आज भारी बारिश के साथ ही तेज आंधी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लाहुल स्पीति को छोड़ अन्य जगहों पर बारिश का अलर्ट
लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीती देर रात से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके कारण मनाली ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है, पानी उफान पर पहुंच रखा है। इतना ही नहीं बल्कि लाहुल के तेलिंग नाले में भी बाढ़ आने से उफान मचा हुआ है।
ब्यास नदी में आई बाढ़
ब्यास नदी में बाढ़ आने से मलबा मनाली लेह मार्ग तक आ गया है। मार्ग पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित हो गई है। मानसूनी बारिश का कहर प्रदेश में लगातार जारी है, हर दिन बारिश से यहां पर कुछ न कुछ नुकसान हो ही रहा है। लोगों को सावधान व सुरक्षित रहने की पूरी- पूरी आवश्यकता है, मौसम विभाग से लेकर प्रशासन तक ने लोगों को नदी- नालों व दूर- दराज के क्षेत्रों पर जाने से सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।