हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की एक सप्ताह बाद दूसरी बैठक आयोजित, 20 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी बैठक

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की एक सप्ताह बाद दूसरी बैठक आयोजित होने वाली है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक 20 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बीच सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्य एजेंडा आउटसोर्स कर्मचारियों का मुद्दा होगा, साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी बातचीत की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है, इसको लेकर आज मुख्य सचिव आरडी धीमान ने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।

कोरोना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब सरकार कोई बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में है। सरकार चुनावी वर्ष में एक्शन मोड़ पर है। प्रदेश में नवंबर माह तक विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित किया गया है, ऐसे में अब सरकार के पास कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। इस मौजूदा समय में सरकार जल्द से जल्द सारे काम निपटाना चाहती है, साथ ही कार्यों को लेकर प्रयासरत भी है।

चुनावी वर्ष में एक्शन मोड़ पर सरकार 

विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते ही सरकार द्वारा एक हफ्ते बाद ही दूसरी कैबिनेट की बैठक आयोजित कर ली है। बैठक में चुनाव संबंधी फैसले व प्रदेश के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है। चुनावी वर्ष में सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड़ पर रहकर कार्य कर रही है, वहीं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के हालातों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *