हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच 18 जुलाई से होगी

Spread the love

हिमाचल।  प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 12,336 अभ्यार्थियों ने पास की है, अब इनके प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है, जो कि 18 जुलाई से की जाएगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड द्वारा बीते दिन सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में आदेश जारी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, कांगड़ा में सितंबर से शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा एक बार रद्द होने के बाद दोबारा 3 जुलाई को हुई थी, जिसमें 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

12,336 अभ्यर्थियों ने की परीक्षा पास 

परीक्षा दिए हुए अभ्यर्थियों में से 12,336 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा पास की गई। अब जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कांस्टेबल भर्ती की आगामी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाओं द्वारा लिखित परीक्षा पास की गई है। अब 18 जुलाई से इनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दस्तावेजों की जांच के लिए अधीक्षक अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है, जल्द ही दस्तावेजों को जांच के सितंबर माह से पुलिस ट्रेनिंग को शुरु कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *