जिला कांगड़ा में स्कूटी सवार युवक ने मारी एक बुजुर्ग को टक्कर, मौके पर हुई मौत

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के जिला कांगड़ा में सड़क हादसों की वारदात कम होने की वजाय और बढ़ती जा रही है, जिले में आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे है। इसी कड़ी में एक स्कूटी सवार युवक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर युवक स्कूटी छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा पूरे मामले में केस दर्ज कर, स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पहचान मूंदला निवासी धर्म सिंह के रुप में की गई है, वहीं स्कूटी सवार युवक की पहचान आंचल निवासी बजरेड़ रैत के रुप में हुई है।

युवक की स्कूटी की टक्कर से घायल बुजुर्ग को देख आस- पास के लोगों ने उन्हें शाहपुर अस्पताल के लिए रवाना किया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। युवक की तलाश जारी है। जिले में बढ़ते सड़क हादसों ने परेशानियां बढ़ा रखी है, आए दिन किसी न किसी की यहां पर मौत हो ही रही है। न जाने कितने लोग जिले में ऐसे है जो सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते है। शाहपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन द्वारा बताया गया कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है, स्कूटी सवार युवक की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *