जिला मंडी में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, बुरी तरह सहमे मासूम
हिमाचल। जिला मंडी में आज सुबह स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई, हालांकि इसमें गरीमियत यह रही है कि हादसे के दौरान किसी भी छात्र को गंभीर चोंट नहीं आई, लेकिन बस में सवार सभी मासूम इस तरह हादसा होता देख बुरी तरह से सहम गए है। दरअसल मंडी- गागल रोड पर टनल निर्माण का कार्य चल रहा है, वहीं बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ भी काफी मात्रा में हो रखा है। अब निर्माण कार्य के चलते सड़क पर काफी मलबा हो रखा है, जिससे बारिश होने से सड़क पर कीचड़ हो गया है।
सड़क पर फिसलन के कारण हुआ हादसा
निर्माण कार्य के लिए यहां पर कंपनी के बड़े ट्रकों को लगाया गया है, वहीं सुबह बस के मंडी- गागल रोड़ से जाते हुए एक ट्रक अचानक से कीचड़ में फिसलकर सीधे स्कूल बस से जा टकरा गया। इससे बस को काफी नुकसान हुआ है। बस के शीशे, खिड़कियां व आगे लगा कांच पूरा टूट गया है, लेकिन बच्चों को या चालक, परिचालक किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बच्चे काफी डर गए है, इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया व उन्हें धैर्य रखने को कहा।
स्थानीय लोगों ने फोरलेन कंपनी पर लगाया आरोप
स्थानीय निवासी गुरदीप द्वारा बताया गया कि यहां पर निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। इन्हें काफी बार बोला गया है कि जब बच्चों की बस स्कूल जाती या आती है, तो उस दौरान काम को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया करें, लेकिन कंपनी के अधिकारी यह बात अनसुनी कर रहे है, और आज का यह हादसा इन्ही की वजह से हुआ है।