नगर निगम पालमपुर के दो वार्डों के सफाई कर्मचारियों ने काम करने से किया इंकार, वार्डों में लगे कूड़े के ढेर

Spread the love

हिमाचल। नगर निगम पालमपुर के दो वार्डों के सफाई कर्मचारियों ने वार्डों में सफाई करने से मना कर दिया है, उन्होंने आज सुबह से कूड़ा नहीं उठाया है, जिसके चलते वार्ड़ों में कूड़े के ढेर लगे हुए है। कूड़े के ढेर से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है, सड़ा- गला कूड़ा होने के कारण दोनों वार्डों में कचरे से बदबू आ रही है, जिससे लोगों का आना- जाना बहुत प्रभावित हो गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलते ही गंदी बदबू झेलनी पड़ रही है, इतना ही नहीं बल्कि अब तो घरों के अंदर तक बदबू जाने लग गई है।

लोगों का हाल बुरा चल रहा है। दरअसल सफाई कर्मियों ने वार्ड नंबर दो अपर पालमपुर और वार्ड नंबर तीन पालमपुर में सफाई करने से इंकार किया है। सफाई कर्मियों ने सफाई ठेकेदार पर परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने कूड़ा उठाने से इंकार किया है। इस समस्या के लिए अब नगर निगम प्रशासन संबंधित ठेकेदार से पूछताछ कर रहा है। नगर निगम पालमपुर में 15 वार्ड है, इन वार्डों में सफाई का ठेका तीन सफाई ठेकेदारों को दिया गया है।

हर ठेकेदार के पास पांच वार्ड है, अब वार्ड नंबर दो और तीन  में सफाई कर्मचारियों ने उनके ठेकेदार पर परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने कूड़ा उठाने से मना कर दिया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है, कि ठेकेदार उन्हें एक भी अवकाश नहीं देता, और अगर वह अवकाश ले भी ले तो वह उनकी पगार काट देता है, जिसके चलते वह परेशान हो रखे है, और अब काम करने से साफ तौर पर मना कर रहे है। कर्मचारियों के काम न करने से ठेकेदार से लेकर वार्डों के लोगों तक की मुसीबतें बढ़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *