हिमाचल प्रदेश में बनी आठ दवाओं समेत देश में बनी 26 दवाओं के सैंपल हुए फेल
हिमाचल। प्रदेश में जून माह में आठ दवाएं बनाई गई थी, दस्त, अस्थमा, संक्रमण, इंफेक्शन और कोलेस्ट्रॉल आदि दवाएं मानकों पर सही नहीं उतरी, जिस कारण प्रदेश की इन आठ दवाओं के सैंपल फेल कर दिए गए है। फेल हुए सैंपल में से सात सैंपल सोलन व एक सैंपल ऊना में बनाया गया था। प्रदेश की आठ दवाओं समेत देश में बनी 26 दवाओं के सैंपल भी फेल हुए है।
कुल 1096 दवाओं के लिए गए थे सैंपल
जून माह में केंद्रीय औषधी मानक नियंत्रक संगठन द्वारा कुल 1096 दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 26 दवाओं के सैंपल मानक पर सही नहीं उतरी, जिससे इनके सैंपल फेल हो गए है। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह द्वारा सैंपल फेल होने वाली सोलन व ऊना की कंपनियों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस मंगवाने को कहा गया है।