धर्मशाला में रोपवे का सफर करना हुआ सस्ता, 500 की वजाय 445 में कर सकेंगे सफर
हिमाचल। धर्मशाला में रोपवे का सफर करना सस्ता हो गया है, लोगों को अब रोपवे का आनंद लेने के लिए अपनी जेब को ज्यादा ढीला नहीं करना पड़ेगा। जहां पहले 500 रुपये देकर रोपवे का सफर करना पड़ता था, वहीं अब 445 में ही रोपवे का आनंद उठा सकते है। धर्मशाला में रोपवे के किराए को लेकर काफी समय से उलझने चल रही थी, कभी किराया कम तो कभी ज्यादा हो रहा था, लेकिन अब रोपवे प्रबंधन द्वारा किराए को लेकर सूची जारी कर दी गई है, कि दोनों तरफ का कितना किराया लगेगा व एक तरफ का कितना किराया होगा।
जीएसटी में की गई 13 प्रतिशत की कटौती
किराया कम होने से पर्यटकों को काफी राहत मिली है, जहां पर्यटकों को रोपवे में जाने के लिए एक तरफ का 300 रुपये देना पड़ता था, वहीं अब 267 ही देना पड़ेगा। रोपवे कंपनी धर्मशाला प्रबंधन द्वारा रोपवे के किराए को लेकर फैसला किया गया है। आपको बता दें कि पहले रोपवे का किराया ज्यादा इसलिए था, क्योंकि रोपवे में सफर करने के लिए पहले 18 प्रतिशत तक जीएसटी दी जाती थी, वहीं अब 13 प्रतिशत तक जीएसटी में कटौती की गई है।
अपने तय व निर्धारित समय पर ही चल रहा रोपवे
पर्यटन सीजन के दौरान यहां पर दो हजार से ज्यादा पर्यटक रोपवे का आनंद उठा रहे थे, हालांकि अब बरसाती सीजन शुरु होने से पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई है, जिस वजह से रोपवे में कम ही लोग पहुंच रहे है। पर्यटकों की संख्या में कमी होने के बावजूद भी रोपवे अपने तय समय से चल ही रहा है, स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सेवा में रोपवे हर समय उपलब्ध है।