परवाणू में टिंबर ट्रेल रोपवे हादसे के बाद रोपवे निगम ने दिखाई सख्ती, पांचों रोपवे का कराया जाएगा सेफ्टी ऑडिट
हिमाचल। प्रदेश के परवाणू में टिंबर ट्रेल रोपवे हादसे के बाद अब रोपवे निगम सख्त नजर आ रहा है, निगम द्वारा फैसला लिया गया है कि वह प्रदेश के सभी पांच रोपवे का विदेशी एक्सपर्ट से सेफ्टी ऑडिट करवाएगा। जाखू, धर्मशाला, मनाली व श्री नयना देवी रोपवे के साथ ही परवाणू टिंबर ट्रेल रोपवे का भी सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। पर्यटकों की जान को इस तरह से जोखिम में नहीं डाला जा सकता। ट्राली के इस तरह से बीच में फंसने से यात्रियों के जान पर तक बात आ गई थी, परवाणू के टिंबर ट्रेल में यह हादसा एक बार पहले भी हो चुका है।
लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग से कराया जाएगा ऑडिट
अब रोपवे निगम भी ऐसे हालात फिर से नहीं देखना चाहता, जिसके चलते विभाग ने सख्त फैसला लेते हुए सेफ्टी ऑडिट कराने का फैसला किया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोपवे कितने सुरक्षित है, इन सब की भी उचित जांच की जाएगी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल व लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग से रोपवे निगम ऑडिट कराएगा।
विदेशी कंपनियों से मांगे गए सेफ्टी ऑडिट के आवेदन
परवाणू में टिंबर ट्रेल रोपवे हादसे के दो दिन बाद ही रोपवे निगम ने विदेशी कंपनियों से सेफ्टी ऑडिट के आवेदन मांग लिए है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रोपवे में एसओपी भी तैयार की जा रही है, जिसमें यात्रियों के लिए खाने से लेकर लाइट, फर्स्ट एड बॉक्स व उचित संचार उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। ताकि यदि रोपवे में इस तरह के हादसे होते है, तो यात्रियों का मनोबल कम न पड़े, व उनके लिए उचित इंतजाम होने से परेशानियों का कम रुख करना पड़ेगा।
सरकार ने दी नई रोपवे पॉलिसी को मंजूरी
रोपवे निगम के निदेशक अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि सरकार ने नई रोपवे पॉलिसी को मंजूरी दे दी है, अब इसके लिए नियम बनाए जाएंगे, साथ ही रोपवे निगम विदेशी एक्सपर्ट की सहायता से रोपवे का निर्माण कार्य करेगा। ताकि रोपवे निर्माण में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, व यात्रियों की सुरक्षा से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।