सिरमौर जिले के खुईनल गांव में आजादी के 75 साल बाद पहुंची सड़क

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार की बोहल बल्दवा खुईनल पंचायत के खुईनल गांव में देश आजाद होने के 75 साल बाद सड़क पहुंची है। गांव में सड़क पहुंचने से एक ओर लोग खुश भी है, तो दूसरी ओर लोगों की आंखे नम भी है, कि आखिर इतने समय बाद गांव में सड़क पहुंची है। गांव में सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों की खुशी का कहीं ठिकाना ही नहीं है, लोगों ने नाच- गाने के साथ गांव में जश्न मनाया, वहीं बुजुर्ग लोगों की आंखे नम है, पहली बार उनके गांव में सड़क पहुंची। सालों से ग्रामीण अपने गांव में सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन यहां तक सड़क पहुंच ही नहीं पा रही थी।

तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते थे बाजार

सड़क सुविधा के अभाव के चलते गांव के लोग यदि गांव में कोई बीमार हो जाता, या फिर कोई भी अन्य घटना गांव में घटित हो जाती तो लोगों को कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। तीन से चार किलोमीटर तक पैदल चलकर लोग तब कहीं जाकर बाजार पहुंचते थे, किसी की तबीयत खराब होने पर इतना पैदल चलकर कंधे पर बिठाकर ले जाना पड़ता था। खुईनल गांव के लोग सड़क सुविधा न होने से बेहद परेशान थे, लेकिन अब गांव में सड़क पहुंचने से लोगों की खुशी का कहीं ठिकाना ही नहीं है। खुईनल में सड़क सुविधा न होने से कई लोगों ने गांव से ही पलायन कर दिया।

गांव में सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

लोगों को किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं हो रही थी, जिससे लोगों ने मजबूरी के चलते गांव से पलायन कर दिया। गांव के लगभग आधे घरों में ताले लगे हुए है, वहीं बीते दिन सड़क निर्माण कार्य पूरा होकर गांव में सड़क पहुंचने से ग्रामीणों ने गांव के उपप्रधान व गाड़ी लाए ड्राइवर को फूल माला पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। गांव के उपप्रधान राकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि इतने सालों बाद गांव में सड़क पहुंचने से ग्रामीण बेहद खुश है।

सड़क अभाव से हुआ पलायन

सड़क के न होने से लोगों ने कई दुख यहां पर झेले है। गांव में पलायन होने का मुख्य कारण भी सड़क सुविधा का न होना ही है। राकेश शर्मा ने आगे बताया कि अब गांव में सड़क पहुंच चुकी है, और सड़क पहुंचने से बहुत सी चीजों में स्वत; ही बदलाव हो जाएगा, साथ ही पलायन पर भी अंकुश लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *