मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा गिरने से मार्ग हुआ बाधित
हिमाचल। मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। बीती देर रात से ही पर्यटक वाहनों से लेकर मालवाहन तक रास्ता बंद होने के कारण फंसे रहे। पुलिस द्वारा यातायात को पूरा बंद कर दिया गया है, साथ ही सभी को घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम का रुख जानने की अपील भी की है। मौसम में फेर- बदल के चलते कभी धूप तो कभी बारिश के आसार बने हुए है। तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो गया, वहीं घंटों तक वाहन मार्ग पर फंसे रहे। आज सुबह जेसीबी द्वारा मार्ग को साफ किया गया, वाहनों के लिए थोड़ा रास्ता साफ कर सबसे पहले पुलिस ने फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित निकाला।
दोनों तरफ फंसे रहे 2000 से अधिक वाहन
मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है, हालांकि लोगों को बारिश के कारण तपती गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन इसी बीच दुर्घटनाओं ने भी अपना बल पकड़ा हुआ है। बीते दिन तेज तूफान व बारिश के कारण पहाड़ से मलबा गिरकर सीधे रोड़ पर गिर गया, वहीं लगभग 2000 से ज्यादा वाहनों की दोनों तरफ फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने यातायात को रोक दिया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि दयोड मोड़ पर मलबा गिरने के कारण मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। पुलिस की टीम मार्ग को जल्द ही साफ करवाने की कोशिश में लगी है। शालिनी अग्निहोत्री ने आगे बताया कि मनाली-कीरतपुर मार्ग पर फोरलेन के निर्माण का काम करवाया जा रहा है, जिसमें पहाड़ों का कटान किया जा रहा है।
मलबा गिरने के दौरान मार्ग था खाली
पहाड़ों के कटान के दौरान अब बारिश होने से मलवा गिर गया। गरीमियत यह रही कि मलवा गिरने के दौरान मार्ग बिल्कुल खाली था। वाहन चालकों के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। बारिश में मार्ग पर सफर से परहेज करें, पुलिस के दिशा निर्देशानुसार ही आगे बढ़ें, जिस क्षेत्र में पहाड़ की कटिंग हो रही हो, वहां पर वाहन खड़ा न करें। न ही फोटो आदि लेने के लिए रुकने का प्रयास करें। किसी भी आपात स्थिति में फंसने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। यदि कोई दुर्घटना ग्रसित क्षेत्र से होकर जा रहे हो, तो वहां बिल्कुल भी रुकने का प्रयास न करें, जल्द ही वाहन को निकालने का प्रयास करें।