नौहराधार में हुआ सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप
हिमाचल। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, पिकअप लगभग 150 मीटर की गहराई में गिरा हुआ है, पिकअप में सवार दो व्यक्तियों को काफी चोट आई है। पिकअप में केवल दो ही व्यक्ति सवार थे, दोनों को चोटें आ रखी है। गंभीर रुप से घायल व्यक्ति शिवचरण पुत्र हुकम चंद निवासी गांव धरोड़ा, करनाल, हरियाणा का निवासी है।
घायल व्यक्ति को किया गया सोलन रेफर
शिवचरण को ज्यादा चोट आई है, उसका पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार में उपचार किया जा रहा था, हालात को गंभीर देखते हुए अब शिवचरण को नौहराधार से सोलन के लिए रेफर कर दिया गया है, वहीं पिकअप में सवार दूसरा व्यक्ति शालीन पुत्र सुरेंद्र गांव नौहराधार का है। शालीन को कम चोट आई है, उसका नौहराधार में ही उपचार किया जा रहा है।
गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को दी गई आर्थिक मदद
मिली जानकारी के अनुसार नौहराधार के पास एक मोड़ पर पिकअप चालक शिवचरण पिकअप को बैक कर रहा था, तभी पिकअप का नियंत्रण बिगड़ने के कारण पिकअप गहरी खाई में गिर गई। तहसीलदार अरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि हादसे का गंभीर रुप से शिकार हुए व्यक्ति को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। पिकअप के इतनी दूर गहरी खाई में गिरने के कारण दोनों व्यक्तियों के रेस्क्यू में काफी समय लगा। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों को सूचित किया गया, दोनों के साथ उनके परिजन मौजूद है।