केसीसी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने पेंशन की मांग को लेकर कांगड़ा में निकाली रोष रैली
हिमाचल। प्रदेश के कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक से सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने पेंशन और कई मांगो लेकर आज रोष रैली निकाली। कर्मचारियों ने शहीद स्मारक से बैंक तक रैली को निकाला और केसीसी बैंक परिषर में फिर कुछ टाइम तक घरना भी दिया। उसके बाद फिर कर्मचारी जिलाधीश कांगड़ा के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सीएम को पेंशन व चिकित्सा प्रतिभत्ता एवं बैंक की अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन भी भेजा।
अध्यक्ष ने बताई यह बातें
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेर सिंह राणआ ने बताया कि 31 मार्च 2010 के बाद के सेवा से निवृत्त कर्मचारी है। जब सभी सेवा कर रहे थे तो एक जनवरी 1998 को बैंक के द्वारा एक पेंशन ट्रस्ट बनाया गया, जिसमें कि एक सीसीएस, सीसीए नियमों पर आदारि पेंशन स्कीम सन 1998 से लागू की गई और इस पेंशन योजना में 2 साल तक अंशदान किया गया और बैंक के द्वारा अचनाक से ही अंशदान योजना लेना 31 मार्च 2010 को बंद कर दिया। इसके अवाला एक अप्रैल से 31 मार्च 2015 तक बैंक ने किसी कर्मचारी को न ही अंशदान लिया गया है और न ही किसी सेवा से निवृत्त कर्मचारी को पेंशन दी गई है।