आम आदमी को मिली राहत, व्‍यवसायिक गैस सिलेंडर हुआ 132 रुपये सस्‍ता

Spread the love

हिमाचल। आए दिन बाजार की कीमतों में उछाल से आम जन के लिए परेशानियां बढ़ रही है, कभी पेट्रोल- डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, तो कभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। बढ़ती महंगाई की मार आम जन को इस तरह पड़ रही है, कि लोगों का खाना- पीना तक हराम हो रखा है। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में कंपनी द्वारा कटौती कर दी गई है। जहां पहले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 2492 रुपये पहुंची हुई थी, वहीं अब व्यवसायिक सिलेंडर 2360 रुपये में प्राप्त किया जाएगा। व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत में 132 रुपये की कटौती की गई है।

नहीं घटे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

धर्मशाला में अब व्‍यवसायिक गैस सिलेंडर 2360 रुपये का और घरेलू गैस सिलेंडर 1076 रुपये का मिल रहा है। धर्मशाला में अब वर्तमान में निर्धारित किए गए मूल्य के आधार पर गैस दिया जा रहा है। ढाबा, होटल व चायपान की दुकान चलाने वालों के लिए यह राहत भरी खबर हैं। घरेलू गैस सिलेंडर का वही मूल्य है। घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम कम नहीं हुए है। आम उपभोक्ता राकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि पहले वह अपने घर में दो से तीन सिलेंडर भरा के रखते थे, लेकिन जब से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में उछाल आई है, तब से एक सिलेंडर को भरवा पाना भी बहुत बड़ी बात है।

व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत हुई 2360 रुपये

कभी लोग पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो रहे है, तो कभी बाजार में सब्जियों के दाम से परेशानी झेलनी पड़ रही है। आए दिन किसी न किसी तरह की महंगाई की चपत आम जन को लग ही रही है। बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना तक हराम कर दिया है, वहीं बीते कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की है। पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के कारण गाड़ियों के रेट में भी बढ़ोतरी हो गई थी, साथ ही भाड़े में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अब दाम में कमी आने के बाद किराए में भी स्थिरता आ गई है। अब व्‍यवसायिक गैस सिलेंडर 2360 रुपये का मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *