हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिखा रिश्तों का कत्ल होते हुए, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में रिश्तों का कत्ल होते हुए दिखाई दिया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने सरेआम रिश्तों का कत्ल कर दिया है। मामला गांव ठुंड डाकघर सतलाई तहसील जुन्गा जिला शिमला का है, जहां सगे बेटे ने अपनी मां पर तलवार से वार करके मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस कलयुगी बेटे ने अपनी मां का कत्ल करने के साथ ही अपने भाई पर भी तलवार से वार करके उसे घायल कर दिया है।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया गया है, साथ ही घायल व्यक्ति का भी प्राथमिक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उक्त महिला के दूसरे बेटे द्वारा पुलिस में अपने आरोपी भाई को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसमें व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह तीन भाई व तीन बहनें है, तीनों बहनों व बड़े भाई की शादी हो चुकी है।
बड़ा भाई और वह मां के साथ एक ही घर में रहते है, वहीं दूसरे नंबर वाला भाई उनसे अलग दूसरे मकान में रहता है। बीती रात को दोनों भाईयों ने मां के चिल्लाने की आवाज सुनी, जिस पर सभी बाहर गए, और देखा कि दूसरे नंबर वाला भाई जो अलग घर में रहता है, उसने मां पर तलवार से वार कर दिए है।
गले से लेकर हाथ तक में गहरे तलवार के निशान बने हुए है। घाव के गहरे होने के कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई, वहीं उसने बड़े भाई को भी घायल कर रखा है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में टीम भेजी गई है।