हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में रिक्त पड़े प्राचार्य के पदों पर जल्द होगी भर्ती, विभाग ने की प्रक्रिया शुरु

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में कई सारे कॉलेज ऐसे है, जहां प्राचार्य के पद खाली पड़े है, प्राचार्य के पद खाली होने से कॉलेजों का पूरा मामला ही गड़बड़ा रखा है, लेकिन अब रिक्त चल रहे प्राचार्यों के पदों पर जल्द ही प्राचार्यों की तैनाती होने वाली है। हाईकोर्ट में काफी समय से हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में रिक्त पड़े प्राचार्यों के पदों का मामला लंबित चल रहा था, लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद विभाग द्वारा प्राचार्य के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

प्रदेश के 91 कॉलेजों में प्राचार्य के पद खाली

रिक्त पड़े प्राचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है, बिना पीएचडी के प्राचार्य के पद पर आवेदन नहीं किया जा सकता। पुराने नियमों के आधार पर ही भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में कुल 132 कॉलेज है, जिनमें से 91 कॉलेज ऐसे है जहां प्राचार्य के पद रिक्त पड़े है। इन कॉलेजों में प्राचार्य के न होने से नई शिक्षा नीति को लागू करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दाखिले में भी देखी जा रही कमी

प्रदेश के कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त होने के साथ ही दाखिले में भी कमी देखी जा रही है। दाखिले की कमी की मुख्य वजह भी प्राचार्य के पद का रिक्त होना ही बताया जा रहा है, अब उम्मीद जताई जा रही है, कि जल्द ही प्राचार्य के रिक्त पदों को लेकर सरकार कोई फैसला लेगी, और रिक्त पदों पर सीधी भर्ती कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *