हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सितंबर माह से होगी प्री- प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु
हिमाचल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सितंबर माह से प्री- प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी, भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 4,000 प्री- प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का है, जिस पर अब राज्य सरकार ने मंथन शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त के दिन सिरमौर जिले के सरांहा में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी थी। इसी के तहत सीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी जल्द ही प्री- प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की थी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों पर बनी संक्षय की स्थिति
अब आगामी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आगे लाया जाएगा। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भी प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही आंगनबाड़ी वर्करों को भी प्राथमिकता दिए जाने का प्रस्ताव है। हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन को लेकर व एक या दो वर्षों के नर्सरी टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा में किसे भर्ती में प्राथमिकता देने है, इसको लेकर अभी संक्षय ही बना हुआ है।
प्री प्राइमरी स्कूलों में होगी 4,000 शिक्षकों की भर्ती
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों पर अभी संक्षय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा इनको लेकर शिक्षा मंत्री से विचार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा, फिलहाल सितंबर माह से प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,000 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है।