हिमाचल में जल्द शुरु होगी पटवारियों की भर्ती राजस्व विभाग ने मांगी वित्तीय विभाग से मंजूरी
हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर से पटवारियों के लिए भर्ती शुरु होने जा रही है। जिसके लिए राजस्व विभाग ने वित्त विभाग से मंजूरी मांगी है। राजस्व विभाग द्वारा दिए गए प्रस्ताव में बताया गया है, कि आने वाले दो सालों में कई पटवारी सेवा से निवृत्त हो जाएंगे। साथ ही पटवारी की भर्ती काफी लंबी चलती है और फिर उसके बाद पटवारी प्रशिक्षण दो साल का रखा जाता है। तो सेवा निवृत्त होने के बाद पटवारियों की कमी हो सकती है। इस लिए राज्य में पटवारियों की भर्ती शुरु की जा रही है।
अब किसी भी क्षेत्र में पटवार सर्कल ऐसा नहीं रह गया है जहां पर पटवारी न हो अब हर क्षेत्र में एक पटवारी रहता है पहले की तरह नहीं कि दो से तीन पटवार सर्कल देकर के काम चलाया जाता था। अब भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओं के तहत पटवारियों के नए पद भरने की मंजूरी मांगी गई है। इसके अलावा अन्य पटवारियों के साथ साथ दूसरे पदों पर भी सेवा निवृत्ति होनी है और आने वाले दो तीन सालों में कई पद खाली हो जाएंगे इसलिए उनके पद खाली न रहें इसके लिए भी राजस्व विभाग योजना बना रहा है।