हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने आरडी धीमान, आज संभाला पदभार, पूर्व मुख्य सचिव पहुंचे सचिवालय
हिमाचल। प्रदेश सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान बने है, आज उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है, वहीं पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह नए मुख्य सचिव को बधाई देने सचिवालय पहुंचे, और फूलों का गुलदस्ता भेट कर नए मुख्य सचिव आरडी धीमान को बधाई दी। इस दौरान नए मुख्य सचिव ने पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
नए मुख्य सचिव को बधाई देने वालों का लगा तांता
नए मुख्य सचिव को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि नौकरी में चुनौतियां तो रहती ही है, प्रदेश सरकार के हर विभाग में मैंने कार्यभार संभाला है। जो कर्तव्य सरकार द्वारा मुझे दिया गया है कि मैं उसे अच्छी तरह से निभाऊंगा। आरडी धीमान ने कहा कि सरकार की पॉलिसी को लागू करने के साथ ही समय- समय पर मॉनीटर करना व समीक्षा जैसे सभी कार्यों को किया जाएगा, और इस काम के लिए मुझे मीडिया की भी पूरी- पूरी सहायता चाहिए।
पूर्व मुख्य सचिव को बनाया गया प्रधान सलाहकार
मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में अभी अलार्मिंग की स्थिति नहीं है। हालांकि मामलों के बढ़ने पर तत्काल प्रभाव से फैसला किया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिन हिमाचल सरकार द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं उद्योग आरडी धीमान को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है, साथ ही रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटाकर प्रधान सलाहकार के पद पर तैनात किया गया है।