रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए किया न्यूड फोटोशूट, फैंस कर रहे बुरी तरह ट्रोल
रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया है, जिससे उनके फैंस से लेकर सभी चौंक रखे है। रणवीर की न्यूड फोटोज ने सोशल मीडिया में काफी हलचल मचा के रख दी है, भले ही रणवीर इससे पहले भी ऐसे फोटोशूट कर चुके है, लेकिन इस बार के न्यूड फोटोशूट ने सबके होश उड़ा रखे है।
सोशल मीडिया पर रणवीर के इन फोटोज पर काफी कमेंट आ रहे है, कोई इन्हें हॉट कह रहा है, तो कोई उन्हें इस तरह के न्यूड फोटोशूट करवाने से ट्रोल कर रहा है। फैन्स के ट्रोल कुछ ऐसे वैसे भी नहीं है, कोई उन्हें छिपकली कह रहा है, तो कोई पीनट बटर बुला रहा है।
रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए जो न्यूड फोटोशूट करवाया है, उनमें किसी में तो रणवीर बिना कपड़ों के कारपेट पर लेटे हुए है, तो किसी फोटो में दोनों पैरों को मुड़ाकर बैठे हुए है।
रणवीर के फैन्स उनके इस फोटोशूट को देखकर पागल हो रखे है। हालांकि रणवीर ने साफ कर दिया है कि उन्हें नेकेड होने से कोई फर्क नहीं है। रणवीर के कुछ फैन्स तो उनके इस फोटोशूट से काफी खुश नजर आ रहे है, लेकिन कुछ उन्हें ट्रोल कर कह रहे है कि उनके अंदर की शक्ति कपूर बाहर आ गई है, तो वहीं कुछ फिक्र जताते हुए कह रहे है कि दीपिका दीदी क्या कहेंगी।
बॉलीवुड लाइफ रिपोर्ट के अनुसार रणवीर अपनी इन तस्वीरों की बात करते हुए कह रहे है कि मेरा न्यूड होना बहुत आसान है, सबकी आत्मा न्यूड होती है, और मैं हजारों लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं।