जिला कुल्लू में बरसात के मौसम ने पकड़ा जोर, लारजी- सैंज- न्यूली मार्ग हुआ अवरुद्ध
हिमाचल। मानसूनी सीजन शुरु हो चुका है, मानसून की शुरुआती बारिश से ही जन- जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। नदी- नालों का जलस्तर उफान पर चढ़ने लग गया है। लोगों को तरह- तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मानसून की शुरुआती बारिश से जन- जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है, तो आगे की बारिश से क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाते ही लोगों में डर उत्पन्न हो रहा है, वहीं बीती देर रात से लेकर आज सुबह नौ बजे तक कुल्लू जिले में बारिश ने जन- जीवन पूरी तरह उल्ट- पूल्ट कर रख दिया।
तेज बारिश होने से लारजी- सैंज- न्यूली मार्ग के पागलनाला में बाढ़ आ गई, जिससे सड़क पूरे छह घंटे तक बंद रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी- लंबी लाइनें खड़ी रही।
सब्जियों के भरे ट्रक के साथ बस व दर्जनों गाड़ियां दोनों ओर फंसी रही। इस दौरान वाहन चालकों से लेकर अन्य तक को कड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ी, वहीं बीते दिन की तेज बारिश से जिले में 10 से ज्यादा सड़के घंटों तक बंद रही। नदी- नालों का पानी उफान पर पहुंचा हुआ है। मानसूनी बारिश कुल्लू जिले में आफत बनती जा रही है।