हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शुरु हुई बारिश, कई जगहों पर हुआ नुकसान
हिमाचल। प्रदेश में आज मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के साथ ही तेज आंधी चलने को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया था, वहीं बारिश के कारण नुकसान होने का अनुमान भी लगाया गया था। इस बीच प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरु होने के साथ ही काफी नुकसान भी हुआ है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में एक नेशनल हाईवे के साथ ही 31 सड़कें बंद हो गई है, वहीं 126 विद्युत ट्रांसफार्मर व 15 पेयजल योजनाएं भी बारिश के कारण ठप हो गई है।
इतना ही नहीं चंबा जिले में हुई तेज बारिश से भरमौर- पठानकोट नेशनल हाईवे समेत दो दर्जन सड़क मार्गों पर वाहन की लंबी- लंबी लाइन खड़ी रही। भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया, जिससे वाहन कीचड़ में फंसने लग गए। मैहला सड़क मार्ग पर कीचड़ होने से एक बोलेरो कीचड़ में फंस गई, जिसे काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया।
वहीं बारिश के कारण फसल को भी खाका नुकसान हुआ है। मक्की की फसल को भी नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। आज की बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है।
कहीं मक्की की फसल बर्बाद हुई तो कहीं टमाटर के पौधे की टूट कर बिखर गए है। कई स्कूलों के अंदर पानी घुसने से अफरा- तफरी मच गई। कुल्लू से लेकर लाहौल तक बारिश होने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया।