हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी, जिला चंबा में तबाही का आलम
हिमाचल। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है, बारिश होने से एक ओर जहां लोगों ने राहत भरी सांस ली है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को कड़ी मशक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। तापमान में कमी के साथ ही भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। बात अगर चंबा जिले की करें तो यहां पर भारी बारिश होने से हर तरफ तबाही का आलम देखने को मिल रहा है।
जान बचाने के लिए लोग भागे सुरक्षित स्थानों की ओर
जिले में भारी बारिश होने से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा, वहीं जिला मुख्यालय के साथ लगी हुई ग्राम पंचायत सरोल व हरिपुर में भारी बारिश होने से लोगों के घरों व खेतों में पानी के साथ मलवा भी घुस गया। घरों में मलवा भरने से लोग तुरंत ही घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। मानसून की शुरुआती बारिश में ही तबाही देखने को मिल रही है।
घरों में पानी के साथ घुसा मलवा
लोगों के घरों में पानी व मलवा घूसने से काफी नुकसान हो गया है, वहीं सरोल क्षेत्र के घोल्टी, हरिपुर व भद्रम में लगभग 15 से 20 घर ऐसे है जहां पानी के साथ मलवा भी घुस गया है, साथ ही खेतों में भी पानी के साथ मलवा भरने से मक्की की सारी फसल बर्बाद हो गई है। घरों में पानी व मलवा भरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।