हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी, जिला कुल्लू के बागा सराहन पंचायत के एक गांव में फटा बादल, आधा दर्जन मकानों में घुसा मलवा
हिमाचल। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश का कुछ न कुछ कहर यहां पर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है, साथ ही मकानों के क्षतिग्रस्त होने से कई लोगों को लाखों का नुकसान भी हुआ है। इसी के तहत जिला कुल्लू के बागा सराहन पंचायत के तहत चनाईगाड गांव की पहाड़ी में भी बादल फटा है, बादल फटने से गांव में मलवा आ गया, जिससे यहां पर लगभग आधे दर्जन के आसपास मकानों में मलवा घुस गया।
सुरक्षित स्थानों पर निकले लोग
लोगों ने तुरंत ही मौके पर घरों से भागकर अपनी जान बचाई। लोग सुरक्षित स्थानों पर निकल गए है। गांव में बाढ़ आने के कारण लोगों ने सुबह लगभग पांच बजे के आसपास घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई। जान बचाते समय लोगों में काफी भाग दौड़ हुई, जिससे कई लोगों को चोट भी लगी है, वहीं 26 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
गांव में अलर्ट जारी
गांव में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद अब मौसम विभाग द्वारा गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गांव चनाईगाड में सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा गया है, गांव में खतरे के संकेत अभी भी देखे जा रहे है, जिसे देख गांव खाली करने के निर्देश दिए गए है, कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाए।
सभी घरों को खाली करवाया गया
बादल फटने से आए मलवे से गांव में भारी नुकसान हुआ है, वहीं मलवा आने का क्रम लगातार जारी है। प्रशासन की ओर से लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है, वहीं गांव के सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए है।