पीएम मोदी की शिमला रैली पर बारिश का साया, कई क्षेत्रों में 31 मई तक मौसम खराब

Spread the love

हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजधानी शिमला के रिज मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे, पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां की जा चुकी है। मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पीएम शिमला से जनसंवाद करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली के साथ ही मौसम विभाग द्वारा मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में मौसम खराब रहेगा, खराब मौसम के चलते अब पीएम की रैली पर भी बादलों का साया मंडरा रहा है।

आठ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 31 मई तक प्रदेश के आठ जिलों में शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली के लिए सारी तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

पीटरहाफ में तैयारियां तेज

बताया जा रहा है कि पीएम की जनसभा शिमला के रिज मैदान में होगी, लेकिन यदि मौसम खराब रहा, तो जनसभा रिज मैदान में न होकर पीटरहाफ में की जाएगी। रिज मैदान में भी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो रखी है, साथ ही पीटरहाफ में भी पूरी तैयारियां की जा रही है।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

पीएम के शिमला दौरे को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से लेकर अधिकारियों तक को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। पीएम के शिमला पहुंचने से पहले रुटों को डायवर्ट कर दिया जाएगा, एक ओर पीएम का काफिला चलेगा, तो दूसरी ओर लोगों के आने- जाने की व्यवस्था की जाएगी। 31 मई की मोदी रैली के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *